सार्क और जी20 में सहयोग की दिशा में डेयर/आईसीएआर की भूमिका
डेयर/आईसीएआर, सार्क और सार्क की कृषि एवं ग्रामीण विकास तकनीकी समिति (टीसीएआरडी) द्वारा कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में निर्धारित विभिन्न गतिविधियों का समन्वय करता है और उनमें भाग लेता है। आईसीएआर टीसीएआरडी और विदेश मंत्रालय के सार्क प्रभाग द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में सार्क देशों के लिए क्षमता निर्माण का कार्य करता है। आपसी हित के मुद्दों पर सार्क देशों के प्रतिभागियों के लिए समय-समय पर कार्यशालाएँ, सेमिनार और अन्य गतिविधियाँ आयोजित करना। विभिन्न सार्क देशों के साथ बेहतर प्रौद्योगिकी और अच्छी कृषि पद्धतियों पर जानकारी की आपूर्ति और उन्हें साझा करना। टीसीएआरडी और सार्क कृषि केंद्र (एसएसी), ढाका का मार्गदर्शन करने में अग्रणी भूमिका निभाना। सार्क कृषि विजन तैयार किया। एसएसी और सार्क द्वारा मांगी गई जानकारी और डाटा की नियमित आपूर्ति। सार्क देशों के साथ विशेषज्ञता साझा करना।
जी20
भारत ने वर्ष 2023 में जी-20 की अध्यक्षता की। कृषि मुख्य वैज्ञानिकों की वर्ष 2023 की बैठक डेयर-आईसीएआर द्वारा संचालित की गई जिसकी अध्यक्षता सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, आईसीएआर ने की। जी-20 कार्यक्रम, 17-19 अप्रैल, 2023 को पावन शहर- वाराणसी में आयोजित किया गया था। कृषि मुख्य वैज्ञानिकों की वर्ष 2023 की बैठक का विषय “स्वस्थ लोगों और ग्रह के लिए सतत कृषि एवं खाद्य प्रणाली” था। बैठक में हुई चर्चा में, विशेषकर अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष में खाद्य सुरक्षा की प्रासंगिकता, जलवायु अनुकूल कृषि तथा एक स्वास्थ्य दृष्टिकोण (वन हेल्थ एप्रोच) के माध्यम से संकट का समाधान, उभरते मसले अर्थात डिजीटल कृषि तथा अनुसंधान एवं विकास के लिए सार्वजनिक- निजी भागीदारी विषय शामिल रहे। बैठक में, मिलेट्स तथा अन्य प्राचीन अनाज अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान पहल को विशिष्ट तौर पर रेखांकित किया गया तथा कृषि जैव विविधता, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु मिलेट्स आधारित स्थानीय खाद्य प्रणाली पर ज़ोर दिया गया। इसके अलावा, महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर दो कार्यशालाएं की गईं जिनमें पहली “एक स्वास्थ्य: चुनौतियां एवं अवसर”, बेंगलुरु, 29-31 अगस्त, 2023 तथा दूसरी “जलवायु अनुकूल कृषि” हैदराबाद, 4-6 सितंबर, 2023 शामिल हैं।